शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीण भूले सोशल डिस्टेंस की मर्यादा

नसीराबाद। नसीराबाद के निकट ग्राम मांगलियावास थानान्र्तगत गांव नहापुरा में शराब के ठेका खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा कर दिया। मौके पर एकएका सैकडों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर मय जाप्ते के जा पहुंची। उधर गुस्साई जनता में पुलिस प्रशासन को साफ तौर से कहा कि हमारे गांव नहारपुरा में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। 
गौरतलब है कि गुस्साएं ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की और कई लोगों के मुंह पर मास्क भी थे। जाहिर तौर से देखा गया कि गांव मे इससे पूर्व पूरी तरह से लॉक डाउन की पालना नियमानुसार की जा रही थी परन्तु ज्यों ही ग्रामीणों को पता चला कि गांव में शराब का ठेका पुन: खोला जा रहा है तो मौके पर सैकडों की सख्या में ग्रामीण महिलाएं और ग्रामवासी एकत्रित हो गए।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करा दिया गया। उधर ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच समजाईश जारी है।