सामाजिक दायित्व निभाते हुए खाद्य सामग्री वितरित
अजमेर। श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर द्वारा शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा की 700 शीशियां निःशुल्क वितरित की गई तथा अभी वितरण कार्य ओर जारी है।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने अवगत कराया कि देश इस समय कोरोना की भयंकर महामारी से गुज़र रहा है। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की दवा आप तक पहुंचाने का सुअवसर हमे मिला है।
यह दवा जयपुर की प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉ अंशु बीएचएमएस पुत्रवधु रामबाबू आमेरिया ने अपने पिता सन्तोष कुमार जी गोयल की पुण्य स्मृति में निःशुल्क वितरित कराई गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल व सचिव दिनेश जैन गोयल ने बताया कि अजमेर में ये दवा श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था के पदाधिकारियों अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, सचिव दिनेश जैन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- महेंद्र जैन मित्तल, कोषाध्यक्ष-सुशील कंदोई, ओम प्रकाश गर्ग गोटा वाला, जगदीश चन्द्र ऐरन, के.जी. गोयल, द्वारका अग्रवाल के माध्यम से वितरित की गई। साथ ही सभी को दवा लेने सबंधित विधि 3 दिन सुबह खाली पेट दवा लेने के आधा घंटे तक कुछ नहीं लेना एक महीने बाद रिपिट करनी है। वयस्क को 6 गोली व 5 साल से छोटे को 3 गोली। गोली को बोतल के ढक्कन में डाल कर लेनी है, हाथ नही लगावे इत्यादि सुझाव/जानकारी दी गई।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल ने बताया कि दवा और मंगवाई है जो आते ही उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है।
अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने यह भी बताया कि संस्था द्वारा विगत 2 माह मे लगभग 50 समाज बंधुओं को इस संकट के समय मे एक-एक माह की भोजन सामग्री के किट भी उपलब्ध कराए गये और निवेदन किया कि संकट की इस घड़ी में हम सब आपके साथ है तथा आपसे आग्रह है कि आप सरकार द्वारा लॉकडाउन के समय जारी एडवाइजरी की पूर्ण पालना करें, स्वस्थ रहें व घर पर रहे।