अजमेर। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान दो महीनों से बंद पड़ी दुकानों के साफ-सफाई की अनुमति मिलने पर धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, दरगाह सीओ रजत विश्नोई, गंज थाना प्रभारी जयसिंह, देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई हंसपाल सिंह एव हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण शर्मा, कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी, नाथू राम का आभार व्यक्त किया है।
दुकानदारों और स्टाफ ने दुकानों की साफ सफाई करते समय सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे। वर्तमान मेें कोरोना वायरस का प्रकोप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। ऐसे में सभी लोग इससे बचाव को सतर्कता बरत रहे है।