आईजी घुमरिया ने पुष्कर में लाक डाउन का लिया जायजा, सरकार की एडवायजरी की पालना की अपील

अजमेर। अजमेर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमरिया ने किया तीर्थ नगरी पुष्कर का दौरा कर लाक डाउन की पालना का जायजा लिया। लोक डाउन की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए घुमरिया ने कहा कि पुष्कर के लोग बहुत अच्छी तरह से लाक डाउन की पालना कर रहे है।
पत्रकारों से बातचीत में घुमरिया ने कहा कि मुझे पता है घर मे रहना आसान नही है लेकिन यह समय भी कट जाएगा, अगर इसी अनुशासन के साथ लाक डाउन की पालना करते रहे तो जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण की यह श्रृंखला टूट जाएगी। उन्होंने लोगो से लाक डाउन की पालना की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना बचाव के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार की और से जारी एडवायजरी की पालना करे। उन्होंने संकट की इस घड़ी में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सरहाना करते हुए सावधानी रखने की सलाह भी दी। इस दौरान घुमरिया ने अम्बेडकर सर्किल होते हुए जगतपिता ब्रह्मा मंदिर से राम धाम तक लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीआई राजेश मीणा भी जाप्ते के साथ रहे।