नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध लगातार जारी है। अजमेर के गाँधी भवन पर 13 फरवरी से सभी धर्म की ओर से एनआरसी, सीएए एनपीआर के विरोध में धरना दिया जा रहा था। इस धरने में महिलाओं के साथ बच्चे भी धरने पर रहे दिन भर रात धरना देने के बाद मंगलवार को 8वं दिन महिलाओं ने एनआरसी, सीएए और एन पीआर के खिलाफ रैली निकाली।
रैली मदार गेट, गांधी भवन से शुरू हुई जहॉ महिलाएं इस काले कानून के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करतीं हुई रवाना हुईं। यह रैली कचहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहाँ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को संविधान के विरुद्ध बताया गया और यह बिल जब तक वापस नहीं लिया जाएगा। मुस्लिम समुदाय व विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा इसका विरोध जारी रखने का आह्वान किया गया है।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने कहा कि बिल धर्म के आधार पर लाया गया है जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा विरोध प्रदर्शन देशभर में यूं ही जारी रहेगा। केंद्र सरकार समुदाय विशेष के विरोध में काम कर रही है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध जताया रैली निकालकर धरने के आखिरी दिन रैली की शक्ल में पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन