संभाग 9 में अधिक सेवा कार्य करने के लिए क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी की अध्यक्षता में सिटी पवार हाउस के सामने, जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन पर आयोजित की गई। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मीटिंग में कलब्स द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा की गई। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की ओर से लायन आभा गांधी, किशनगढ़ क्लासिक, केकड़ी, शौर्य से लायन शैलेश बंसल, उमंग से लायन माधुरी गर्ग, वेस्ट के लायन राकेश शर्मा, अजमेर मैन से लायन भागू इसरानी, सिटी से लायन अशोक खंडेलवाल ने अपने-अपने क्लब की सेवा कार्यो की जानकारी दी।  साथ ही आगे होने वाले कार्यक्रमों एवं सेवा कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई। संभागीय अध्यक्ष ने उदयपुर में होने वाले क्रिकेट मैच, 27-29 दिसम्बर को गायन प्रतियोगिता, निम्बाहेड़ा में 5 जनवरी को होने वाली तृतीय केबिनेट मीटिंग में अधिक से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने पर जोर दिया।  मीटिंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन लोकेश अग्रवाल एवं लायन नरपत भंडारी के अधीन आने वाले क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष एवं केबिनेट सदस्योँ ने  हिस्सा लिया। इस अवसर पर लायन वी एन अरोड़ा, लायन प्रदीप बंसल, लायन अशोक टाँक, लायन राजकुमारी पांडे, लायन इंदु टाँक, लायन हंसा अग्रवाल, लायन मुकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।